
औरंगाबाद मे हर शनिवार और रविवार को रहेंगा लॉकडाउन- इन चिजों मे मिलेंगी छुट
औरंगाबाद : कोरोना के बढते प्रभाव के कारण संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने नई नियमावली तयार कि है. औरंगाबाद मे लॉकडाउन कि अफवाह पैâलने के बाद बडे अधिकरीयों ने मिलकर मिटींग कि.इस मिटींग मे कुछ अहम पैâसले लिए गए है जैसे की हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा.
इस मिटींग मे औरंगाबाद के जिल्हाधिकारी चौहान, मनपा आयुक्त आस्तिक कुमार पाण्डे ,पुलिस आयुक्त निखील गुप्ता, और पुलिस एसपी मोक्षदा पाटील शामील रही. यह नए नियम कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए है.
इन दो दिनों मे वैद्यकीय सेवा और वृत्तपत्र मिडीया संदर्भ कि सेवाए शुरु रहेंगी, दुध पुरवठा, सब्जी बिक्री और पुरवठा और जिवनावश्यक चिजों कि दुकाने, पेट्रोलपंप, गॅस इजन्सी, वाहतुक सेवा इंडस्ट्रीयल उद्योग और कारखाने शुरु रहेेंगे साथ ही इन जरुरी चिजों के दुकानदारों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य रहेंगा. साथ ही चिकल, मटन और अंडो कि वाहतुक पर कोई रोक नही होंगी.पशु खाद्य कि दुकाने भी शुरु रहेंगी, बँविंâग सेवा नियम अनुसार शुरु रहेंगे.
0 Response to " औरंगाबाद मे हर शनिवार और रविवार को रहेंगा लॉकडाउन- इन चिजों मे मिलेंगी छुट "
टिप्पणी पोस्ट करा