
कोरोना इफेक्ट : औरंगाबाद नाथषष्टी निमित्त पैदल दिंडीयो को औरंगाबाद जिला मे नही मिलेंगा प्रवेश.
शनिवार, ६ मार्च, २०२१
Comment
औरंगाबाद : कोरोना के बढते मरीजों कि संख्या को देखते हुए यह पैâसला लिया गया है. इस बार एप्रिल के महिने मे होनेवाले नाथषष्टी निमित्त पैदल दिंडीयो को जिला मे प्रवेश नही दिया जाएगा. पैठण पर एप्रिल महिने के पहले हि सप्ताह मे नाथषष्ठी उत्सव बडे पैमाने पर मनाया जाता है. इस वजह से पैठण मे आने के लिए कई जिलो से भविक पैदल दिंडीयों के स्वरुप मे लगभग एक महिने पहले निकलते है. लेकीन इस बार कोरोना काल कि वजह से स्थीती अच्छी नही है. इस लिए वारकरीयों को पैदल दिंडीयों के साथ औरंगाबाद जिला मे प्रवेश नही मिलेगा यह बात औरंगाबाद के प्रभारी कलेक्टर अनंत गव्हाणे ने कहा है. नाथशष्टि निमित्त होनेवाली विधिवत पूजा पारंपरिक पद्धतीसे होंगी यह भी प्रभारी जिला कलेक्ट ने कहा है.
0 Response to " कोरोना इफेक्ट : औरंगाबाद नाथषष्टी निमित्त पैदल दिंडीयो को औरंगाबाद जिला मे नही मिलेंगा प्रवेश."
टिप्पणी पोस्ट करा