
पेट्रोल कि बढती किमतों पर चुप है अभिनेता अमिताभ और अक्षय कुमार, नही करने देगे शुटींग महाराष्ट्र चिफ नाना पटोले
देशभर मे पेट्रोल और डिजल कि किमतों मे आग लगी हुई है. बढती किमतों पर मिडीया और उससे भी ज्यादा सोशल मिडीया पर हल्ला हो रहा है. इसी को लेकर एनडीए सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधना शुुरु कर दिया है. महाराष्ट्र के काँग्रेस चिफनाना पटोले ने पेट्रोल और डिजल कि बढती किमतों मे इजापेâ के बाद सदी कि महानायक कहलाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार अक्षयकुमार पर निशाना साध लिया है.
युपीएच्या काळात इंधनाचे दर ७० रु झाल्यावर टीव टीव करणारे @SrBachchan, @akshaykumar आज पेट्रोलचे दर १०० रु. झाल्यावरही गप्प का आहेत? सर्वसामान्य जनतेची लूट करणाऱ्या मोदी सरकारविरोधात गप्प असणाऱ्या या सेलिब्रिटींच्या पिक्चरचे शुटींग महाराष्ट्रात होऊ देणार नाही.. pic.twitter.com/PEmirXQIe6
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) February 18, 2021
नाना पटोले ने कहा क्या बॉलीवुड कलाकारों मे तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलनी की हिम्मत नही है ? बच्चन और कुमार जैसे अभिनेताओं ने तब ट्विट किए थे जब पेट्रोल कि किमत ७० तक पहोची थी. फिर अब वह चुप क्यु है ? पटोले ने आगे कहा, हम बच्चन और अक्षयकुमार को महाराष्अ्र्र मे फिल्मों कि शुटींग नही करने देगे. इसी बात को लेकर भाजपा नेता कह रहे है कि काँग्रेस नेता खुलेआम अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी दे रहे है.
0 Response to " पेट्रोल कि बढती किमतों पर चुप है अभिनेता अमिताभ और अक्षय कुमार, नही करने देगे शुटींग महाराष्ट्र चिफ नाना पटोले"
टिप्पणी पोस्ट करा