
तुकडेबंदी नियम का भंग करने के आरोप मे सब रजिस्ट्रार को निलंबीत करने कि मांग- रिपब्लीक पार्टी ऑफ इंडिया पुर्नबांधणी
सोमवार, १५ फेब्रुवारी, २०२१
Comment
औरंगाबाद :- रिपब्लीकन पार्टी ऑफ इडिया पुर्नबांधणी कि ओर से औरंगाबाद के सब रजिस्ट्रार नं.२ कविता कदम को निलंबित करने कि मांग कि गई. इस बारे मे उपमहानिरिक्षक व मुद्रांक नियंत्रक को निवेदन दिया है. दुय्यम निबंधक रजिस्ट्रार नं.२ ने आरोप के मुताबीक बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज किए है.इसी बात को लेकर कहा जा रहा है कि, उन्होने तुकडे बंदी नियम का भंग किया है.
श्री. ए.एम.गायकवाड वरिष्ठ लिपीक प्रभारी सह दुय्यम निबंधक वर्ग २ हवेली क्रमांक ३ पर तुकडे बंदी नियम का भंग करने कि कार्यवाही कि है. फिर रजिस्ट्रार नं.२ यानी कविता कदम पर कार्यवाही क्यु नही यह सवाल उठाया गया है. संबंधीत अधिकारी पर जल्द कार्यवाही नही किए जाने पर अमरण उपोषण कि बात रिपब्लीक पार्टी ऑफ इंडिया पुर्नबांधणी ने कि है.
0 Response to "तुकडेबंदी नियम का भंग करने के आरोप मे सब रजिस्ट्रार को निलंबीत करने कि मांग- रिपब्लीक पार्टी ऑफ इंडिया पुर्नबांधणी"
टिप्पणी पोस्ट करा