
औरंगाबाद : पहली दफा में कार्रवाई दूसरी दफा में सील होंगी दुकानें, शादी हॉल और मंगल कार्यालय
शुक्रवार, १९ फेब्रुवारी, २०२१
Comment
औरंगाबाद मनपा आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है कि उन्होंने मनपा की ओर से कई टीमें तैनात कर ली है जो शादी हॉल, होटल्स में जाकर उन लोगों की जांच करेंगे जिन्होंने नियमों का पालन नहीं किया होगा या मास्क नहीं लगाया होगा । उन पर यह टीम कार्यवाही करेंगे । खासतौर से शादी हॉल में 200 से ज्यादा लोग शामिल ना रहे अगर ऐसा हुआ या वहां पर भीड़ इकट्ठा हुई और मौजूदा लोगों ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया तो उन पर कार्यवाही की जाएगी । मनपा आयुक्त पांडे ने कहां है कि पहली दफा में उन पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन अगर उसके बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग या फिर बिना मास्क के वहां पर लोग पाए गए तो उस होटल और शादी हॉल, मंगल कार्यालय, को सील कर दिया जाएगा
0 Response to "औरंगाबाद : पहली दफा में कार्रवाई दूसरी दफा में सील होंगी दुकानें, शादी हॉल और मंगल कार्यालय "
टिप्पणी पोस्ट करा