
महाराष्ट्र में भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 15 लोगो की मौत
सोमवार, १५ फेब्रुवारी, २०२१
Comment
किंगाओ गांव में मंदिर के पास आधी रात को उनका पपीते से लदा ट्रक था जी की पलट गया। इस कारण उनकी मौत हो गई। घायल मजदूरों को गंभीर चोट आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में मौजूद सभी 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
0 Response to "महाराष्ट्र में भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 15 लोगो की मौत "
टिप्पणी पोस्ट करा