-->
 औरंगाबाद के नामकरण को लेकर आरपीआय का विरोध, मंत्री रामदास आठवले बोले औरंगाबाद का नाम औरंगाबाद ही रहेंगा

औरंगाबाद के नामकरण को लेकर आरपीआय का विरोध, मंत्री रामदास आठवले बोले औरंगाबाद का नाम औरंगाबाद ही रहेंगा

Minister Ramdas Athawale   

औरंगाबाद : पुराने विवाद को एक बार फिर सुर्खीया मिल रही है.  औरंगाबाद के नामकरण को लेकर कई बार राजनिती हुई है. पहले सिर्फ शिवसेना औरंगाबाद का नामकरण करके संभाजीनगर करना चाहती थी. लेकीन उसके बाद बीजेपी और मनसे ने भी इस बात मे दिलचस्बी दिखाई. 

इस विवाद मे केंद्र  मंत्री रामदास आठवले ने अपनी भुमिका स्पष्ट कि है. उन्होने कहा है कि औरंगाबाद का नाम औरंगाबाद ही रहना चाहिए और औरंगाबाद के नामकरण को लेकर आरपीआय रिपब्लीक भारत ऑफ इंडिया ने विरोध जताया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर सरकार औरंगाबाद का नामकरण करगें तो इसके विरोध मे वह प्रदर्शन करेंगे.


0 Response to " औरंगाबाद के नामकरण को लेकर आरपीआय का विरोध, मंत्री रामदास आठवले बोले औरंगाबाद का नाम औरंगाबाद ही रहेंगा"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe