
शिवसेना के माजी खासदार चंद्रकांत खैरे को मिली जन्मदिन कि बधाई
शनिवार, २ जानेवारी, २०२१
Comment
औरंगाबाद के माजी खासदार चंद्रकांत खैरे के जन्मदिन पर उन्हे जन्मदिन कि बधाई देने के लिए लोग उनके पास पहोचे. मंत्री से लेकर छोटे कार्यकर्ताओ ने उन्हे जन्मदिन कि बधाई दी है. औरंगाबाद के वजीर खान (सिल्क मिल कॉलनी), इकबाल काजी, वहाब हुसैन ने खासदार खैरे को उनके पास पहोचकर उन्हे बधाई दी है. खासदार खैरे के साथ उनके पुराने संबंध है. इस लिए वह हर जन्म दिन पर उन्हे बधाई देने के लिए पहोच जाते है.
0 Response to " शिवसेना के माजी खासदार चंद्रकांत खैरे को मिली जन्मदिन कि बधाई"
टिप्पणी पोस्ट करा