-->
 कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर मे अलर्ट- जनिये क्या है यह नया वायरस

कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर मे अलर्ट- जनिये क्या है यह नया वायरस


कोरोना महामारी से दुनिया कई महिनों से लड रही है वही कोरोना पर अच्छी खबर समझे तो इस पर वैक्सीन के कई ट्रायल हो चुके है. कई देशो ने इस वैक्सीन का इस्तेमाल भी शुरु करने कि इजाजत दे दी है. लेकीन इसी के बिच एक अलर्ट भी पुरी दुनियाभर मे किया गया है. 

ब्रिटेन मे कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन कके सामने आने से संक्रमण कि ककदर अचानक से बढ गई है. इसी वजह से ब्रिटेन मे क्रिसमस के मौके पर ही सख्त लॉकडाऊन लगा दिया गया है. वही बेल्जियम और निदरलैंड ने रविवार को युके से उडानों को रद्द कर दिया है. 

ब्रिटेन मे यह नया  वायरस का म्युटेशन सामने आया है. यह पहले के वायरस से ७० प्रतिशत ज्यादा तेजी से पैâलता है. कोरोना कके इस नए स्ट्रेन कि खबरों पर भारत कि नजर टिकी हुई है स्वास्थ मंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए है.

क्या मौजुदा वैक्सीन इस वायरस पर असर करेंगी ? 

खबरों के मुताबिक  एक्सपर्ट  कि माने तो इस नए वायरस पर मौजुदा वैक्सीन का कुछ खास असर नही होंगा.

0 Response to " कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर मे अलर्ट- जनिये क्या है यह नया वायरस "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe