
शिवसैनिक शेख रब्बानी, अल्पसंख्याक जिल्हा संघटक तथा उपविभाग प्रमुख को कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटील सहित शिवसैनिकों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ
शनिवार, १२ डिसेंबर, २०२०
Comment
औरंगाबाद : मुस्लीम शिवसैनिको मे एक नाम है शेख रब्बानी जो कि औरंगाबाद अल्पसंख्याक जिल्हा संघटक तथा उपविभाग प्रमुख है इनके जन्मदिन १२ दिसंबर २०२० को जन्मदिन कि बधाई शिवसैनिको ने दी. शेख रब्बानी वॅâबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटील से मिले जहॉ उन्हे मंत्री महोदय के साथ साथ महापौर रहे नंदकुमार घोडीले, माजी महापौर त्रिबंक तुपे, शहर मध्य प्रमुख बाळासाहेब थोरात, पुर्व शहर अध्यक्ष स्वामी, किशोर नागरे (नगरसेवक), माजी नगरसेवक संतोष जेजुरकर, राजु वैद्य (नगरसेवक), माजी नगरसेवक गोपाल कुलकर्णी, बप्पा दळवी ने मिल कर जन्मदिन कि बधाई दी है.
शेख रब्बानी औरंगाबाद मे बरसों से शिवसैनिक कि हैसियत से काम कर रहे है जिनपर शिवसेना के बडे-बडे नेता आखबंद कर के भरोसा करते है. कहा जाता है कि शेख रब्बानी पर शिवसेना से माजी खासदार चंद्रकांंत खैरे का खास आर्शिवाद है.
0 Response to " शिवसैनिक शेख रब्बानी, अल्पसंख्याक जिल्हा संघटक तथा उपविभाग प्रमुख को कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटील सहित शिवसैनिकों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ "
टिप्पणी पोस्ट करा