-->
 आज ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग ने बाटे अरबी मदरसा,मस्जिद, कब्रस्तान, दर्गाह के Registration Form

आज ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग ने बाटे अरबी मदरसा,मस्जिद, कब्रस्तान, दर्गाह के Registration Form

आज ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग के राष्ट्रीय महासचिव शेख फैसल मुजावर की तरफ़ से हाजी कासमबरि दरगाह परिसर के पास खानकाह ऐ चिश्तिया हजरत सय्य्द् फज़ले मोहम्मद    पप्पल् शाह बाबा चिश्ति इनके खानकाए में दोहपर 3 बजे मिटमिटा, कासमबरी दरगाह ,पडेगाव  इन  परिसर के सभी  अरबी मदरसे, मस्जिद ,कब्रस्तान्  दर्गाहा,खानकाह को  वक्फ् बोर्ड ऑफिस में वक्फ् अधिनियम 1995 कलम 36 नुसार रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ।फॉर्म बांटे गए।

इस समय कुछ ज़िम्मेदारो ने कहा कि वक्फ् में रजिस्ट्रेशन होने से वक्फ् बोर्ड मालिक बन जाता ऐसा सवाल किये ।इस सवाल का जवाब देते हुवे शेख फैसल मुजावर ने कहा  ऐसा कुछ नहीं होता ।वक्फ् बोर्ड ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवाने से सभी कानूनी तौर पर मजबूती आति ही।जैसे अपुन अपने घर खरीदते    समय। घरों के लिए रजिस्ट्री ,प्रापटी कार्ड, टैक्स, सभी दस्तवेज़् लीगल करवाते है तो फिर अल्ल्हा के घरों को भी कानूनी  कागज़ातो से आज मज़बुत् करना ज़रूरी है ।

इसलिए ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग ने आज से पूरे औरंगाबाद के सभी इदारे जिसके  रजिस्ट्रेशन  नहीं हुए है उन सब को कानूनी अमली जामा पहनाने के लिए  जनजाग्रुती मुहिम चालू की है ।जिसकी शूरुवात आज से शुरू की है । जिस् के वजह् से वक्फ्  प्रॉपर्टी की हिफाज़त्   हो सके अछि तरह से इस समय  सय्यद इर्शाद् अलि ,मौलाना अ.शिकुर साहब मुफ़्ती मुस्तिम् साहब ,मुफ़्ती असफाक साहब ,हाफिज़ समीर साहब,हाफिज़ शेख अमिरोद्दिन् ,हाफिज़ सलीम इब्राहिम मणियार साहब ,हाफिज़ ख्वाज़ा खान साहब ,हाफिज़ नासेर् चाऊस साहब इन सभी के साथ बड़े  पैमाने पर  रजिस्ट्रेशन फॉर्म  हसिल् किये ।ये फॉर्म  ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग के राष्ट्रीय महासचिव शेख फैसल मुजावर, के हाथोंं से दिए गए।इस समय ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग के  शहर अध्यक्ष अखिल खान नक्श्बन्दि, ज़िला अध्यक्ष आसिफ शेख,मोहम्मद अनीस ,सय्यद नासिर पाशु, रेहान नक्श्बन्दि, उपाध्य्क्ष सोहेल शेख, सलमा बाजी ,महेविश् खान अदि बड़ी संख्या में ज़िम्मेदार् मौजूद थे।

0 Response to " आज ऑल इंडिया उलमा बोर्ड वक्फ विंग ने बाटे अरबी मदरसा,मस्जिद, कब्रस्तान, दर्गाह के Registration Form "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe