
आज से ग्रामीण क्षेत्रा के खुले स्कुल, शहर के छात्र नए साल तक ऑनलाईन करेंंगे पढाई
औरंगाबाद:- औरंगाबाद जिला के ग्रामिण क्षेत्रों के स्कुल आज से खुल गए है. लेकीन शहर के छात्रों को नए साल तक ऑनलाईन ही पढाई करना पढेंगी. दरअसल इस निर्णय कि वजह औरंगाबाद के कलेक्टर सुनिल चव्हाण ने खुद बताई थी. उन्होने कहा था कि शहर मे छात्रों के पास पढने के लिए पर्याप्त साधन मौजुद है जैसे की लॅपटॉप, अच्छा स्मार्ट फोन, इत्यादी और साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, जिसकी वजह से शहर के छात्र ऑनलाईन पढाई अच्छे से कर सकते है. वही ग्रामीण स्कुल को खोलने कि वजह उन्होने बताई कि गांव मे ना तो अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है और ना ही छात्रों के पास पर्याप्त ऑनलाईन पढाई के साधन है इसी वजह से ग्रामीण के स्कुल जिसमे ९ वी कक्षा से लेकर १२ वी कक्षा तक नियमों के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
शहर के स्कुल कब खुलेंंगे
शहर के मनपा क्षेत्रों मे आने वाले स्कुलों को लेकर मनपा आयुक्त आस्तिक कुमार पाण्डे ने अपना बयान दिया था. उन्होने कहा था कि कोरोना की दुसरी लहर के लिए महापालिका प्रशासन सतर्वâ है. डिसंबर मे एक बार फिर इन परिस्थीयों का जायजा लिया जाएँंगा फिर उसके बाद इसके बाद का निर्णय लिया जाएँगा. बहरहाल उन्होने ३ जनवरी तक शहर के छात्रों को ऑनलाईन पढाई करने को कहा है यानी ३ जनवरी तक शहर के मनपा क्षेत्रों के स्कुल को खुलने पर पाबंदी लगा दी है.
0 Response to " आज से ग्रामीण क्षेत्रा के खुले स्कुल, शहर के छात्र नए साल तक ऑनलाईन करेंंगे पढाई"
टिप्पणी पोस्ट करा