
पदवीधर इलेक्शन के कल होंगे मतदान, ८ जिलों के ११५ केंद्रोंपर मतदान
सोमवार, ३० नोव्हेंबर, २०२०
Comment
औरंंगाबाद : पदवीधर इलेक्शन का प्रचार आज से यानी सोमवार को थम गया है. इसके लिए मंगलवार यानी १ दिसंबर २०२० को मतदान होंगे. उमेदवारों के लिए प्रचार का आखरी दिन रविवार था. इस मतदान के मतदाताओं के लिए अपनी पहचान बताने के लिए ९ पुरावों मे से एक पुरावा साथ मे रहना आवश्यक है.
मतदाता कि पहचान के लिए इलेक्शन कार्ड (मतदान पहचानपत्र) के अलावा आधार कार्ड, पॅन कार्ड, ड्रायविंंग लायसन्स, पोसपोर्ट, सांसद या विधायक का अधिकृत पहचानपत्र, इत्यादी के जरीए मतदाता अपनी पहचान कर सकते है.
मंगलवार को यह मतदान आठ जिलोंं के कुल ११५ मतदान केंद्रोंपर होंगे विभागीय आयुक्त सुनिल केंद्रेकर के मार्गदर्शन मे इस मतदान कि प्रक्रिया पुरी कि जाएँंगी.
0 Response to " पदवीधर इलेक्शन के कल होंगे मतदान, ८ जिलों के ११५ केंद्रोंपर मतदान"
टिप्पणी पोस्ट करा