
फिर एक बार बोले मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाए विरोधी
रविवार, २५ ऑक्टोबर, २०२०
Comment
महा विजयादशमी दसरा मेळावा (दशहरा) के मौके पर शिवसेना के कार्यक्रम मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उध्दव बालासाहेब ठाकरे ने अपनी भाषण कि शुरवात दमदार तरीके से और विरोधीयों को ललकार लगाकर की जिमसे उन्होने यह कहा, कई लोग सरकार बनी तसबे यह कहते आरहे है कि सरकार गिरेंंगी मै एक बार फिर कहता हु हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाओ.
दशहरा के मौके पर शिवसेना के इस कार्यक्रम मे पार्टी के कई दिग्गज नेता शामील थे. उस वक्त भाषण के दौरान उध्दव ठाकरे ने विरोधीयों को निशाने पर लेकर यह बात कही हैे. कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम मे सिर्पâ ५० लोग ही सहभागी हो पाए है. इसके अलावा यह कार्यक्रम शिवसेना पेज, और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे Facebook पेज पर लाईव दिखाया जा रहा था.
0 Response to "फिर एक बार बोले मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाए विरोधी"
टिप्पणी पोस्ट करा