
कंगना रानौत मुंबई आयी तो होंगी क्वारंटाईन, मुंबई के महापौर ने दिखाया नियम,
सोमवार, ७ सप्टेंबर, २०२०
Comment
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना मे चल रहा विवाद किसी से छुपा हुआ नही है. अभिनेत्री वंâगना रानौत ने ९ सितंबर को मुंबई आने कि बात कही है. वेंâद्र सरकार ने उसे वाय प्लस सिक्युरिटी दी है. गृहमंत्री अनिल देशमुख इस बात पर नाराजी जताई है. एक निजी न्यूज चैनल के हवाले से यह खबर है कि मुंबई कि महापौर किशोेरी पेडणेकर ने कहा दुसरे राज्य से आने वाले व्यक्ती को नियम अनुुसार होम क्वारंटाईन होना जरुरी है.
आने वाले ९ सितंबर को हिमाचल प्रदेश से अभिनेत्री वंâगना रानौत मुंबई आरही है इस लिए अब हवाई अड्डे पर ही वंâगना के हाथ पर होम क्वारंटाईन का सिक्का भी मारा जाएँगा. महापौर ने कहा कि आयसीएमआर कि तरफ से बाहर के राज्य से आने वालों के लिए यही नियम है. लेकीन हो सकता है आने वाले वक्त मे इन नियमों मे बदलाव किए जाए.
कंगना को वाय प्लस सिक्युरिटी मिलने पर कंगना रानौत ने वेंâद्र के गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.
0 Response to "कंगना रानौत मुंबई आयी तो होंगी क्वारंटाईन, मुंबई के महापौर ने दिखाया नियम,"
टिप्पणी पोस्ट करा