
औरंगाबाद : साक्षारता दिवस पर विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक ने बाटे गरीब छोटे को बच्चों शिक्षा सामग्री.
मंगळवार, ८ सप्टेंबर, २०२०
Comment
![]() |
औरंगाबाद : पृथ्वीराज गड़वे बच्चो को साक्षरता दिवस पर पुस्तक देते हुए |
कोरोना महामारी का असर लगभग हर तबके पर पडा है. दुकानदार और बडे व्यापारीयों से लेकर ठेले लगाने वाले लोगो पर इसका जबदस्त असर हुआ है. वही एक वर्ग एैसा है जिसपर इस महामारी का भारी असर पडा है वह वर्ग है बहोत ज्यादा गरीब बच्चे जो शिक्षण ले रहे है. स्कुल द्वारा ऑनलाईन शिक्षण कि सुविधा दी जारही है लेकीन इन सुविधाओं का लाभ वही बच्चे उठा पारहे है जिनके पास ऑनलाईन शिक्षण हासील करने कि सामग्री मौजुद है.
जिन बच्चों के पास सामग्री नही आज भी वह बच्चे शिक्षा से महरुम है. इन जैसे गरीब और मासुम बच्चो के लिए राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक औरंगाबाद शहर के अलग-अलग भाग मे जाकर राजपुरक मार्गदर्शन पर पृथ्वीराज गडवे ने इन छोटे बच्चों को मराठी, अग्रेंजी, बाराखडी, मराठी स्वर, व्यंजन और पुुस्तक चार्ट आज साक्षरता दिवस पर भेट दिया है.
0 Response to " औरंगाबाद : साक्षारता दिवस पर विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक ने बाटे गरीब छोटे को बच्चों शिक्षा सामग्री."
टिप्पणी पोस्ट करा