
हरसुल तालाब में डूब कर 1 युवक की मौत
सोमवार, ३ ऑगस्ट, २०२०
Comment
औरंगाबाद: हरसुल के तालाब में पानी का स्तर काफी ऊपर आगया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को करीब रात 10: 30 बजे युवक के डूब कर मरने की खबर सामने आयी है ।
युवक औरंगाबाद शहर के सारा वैभव इलाके का बताया जा रहा है । नाम प्रद्युम वरकड बताया गया है । इससे पहले भी लॉकडाउन में हरसुल परिसर के 2 लड़को की मौत हो गयी थी
हरसुल तालाब में पाणी का स्तर बढ़ने की वजह से महापालिका ने करीब में रहने वाले लोगो को सूचना दे दी है । ज्यादा बारिश होने पर नुकसान की आशंका जताई जारही
0 Response to "हरसुल तालाब में डूब कर 1 युवक की मौत "
टिप्पणी पोस्ट करा