
Aurangabad : जब कोरोना टेस्टींग के लिए मनपा आयुक्त ने विनम्रता से जोड़ दिए हाथ...
मंगळवार, १४ जुलै, २०२०
Comment
औरंगाबाद : शहर मे ९ दिन का लॉकडाऊन लगा हुुआ है और इस लॉकडाउन मे महानगरपालिका कि तरफ से अँटिजन कोरोना टेस्ट वॅâम्प शुरु है. ऐसे ही एक वॅâम्प पर मनपा आयुक्त आस्तिक कुमार पांण्डे पहोचे थे. यह वॅâम्प खाजा गरीब नवाज हॉस्पीटल, नेहरुनगर मे लगा हुआ था. स्थानिक आम नागरीक और राजनैतीक लोगो से इस बारे मे चर्चा कि.उन्होने लोगो से कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा यह टेस्ट करवाएँ.
![]() |
AMC Commissioner Astik Kumar Pandey |
आयुक्त ने बडे ही आजिजाना तरीके से यह कहते हुए हाथ जोड दिए कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस टेस्ट को कराए ताकी कोरोना कि कडी तोडने मे आसानी हो. साथ ही उन्होने यह भी समझाया कि अगर रिपोर्ट निगेटीव आने पर घर जा सकते है.
कोरंटाईन कि जगहो का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि जामा मस्जीद, नौखंडा कॉलेज और कई कॉरंटाईन सेंटर है आप वहा जा सकते है.
फिलहाल कोरोना के मरीज औरंगाबाद शहर मे ज्यादा सामने आ रहे है. इसकी वजह बताया जा रहा है कि रोजाना कई टेस्ट औरंगाबाद शहर मे किए जा रहे है. प्रशासन कि ओर से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि जनता और प्रशासन ने साथ मिलकर काम किया तो जल्द ही कोरोना मरीजों कि संख्यों पर नियंत्रण हासील हो सकता है.

Report By Adil Khan
Edit by Executive Editor Fahim Khan
0 Response to "Aurangabad : जब कोरोना टेस्टींग के लिए मनपा आयुक्त ने विनम्रता से जोड़ दिए हाथ... "
टिप्पणी पोस्ट करा