
औरंगाबाद मे आज कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले : मरीजों कि संख्या 495 तक पहोची
शनिवार, ९ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद : शहर मे जिस तेजी से कोरोना मरीजो कि संख्या मे इजाफा हो रहा है वह किसी से भी छुपा हुआ नही है. आए दिन औरंगाबाद मे कोरोना संक्रमण के मामले बढते जा रहे है. आज ०९ मई यानी शनिवार को सुबह १७ नए मामले सामने आए है. यह मरीज
- संजय नगर (मुवुंâदवाडी-6)
- कटकटगेट- 2
- बाबर कॉलनी - 4
- भवानीनगर- 2
- रामनगर मुवुंâदवाडी- 1
- सिल्क मिल्स कॉलनी- 1
- आसेफिया कॉलनी- 1
आज कुल मरीज 17
जानकारी के मुताबिक इन संक्रमीत मरीजों मे १० महिला और ७ पुरुष शामील है
शहर मे कोरोना संक्रमण के कल करीब १०० मामले सामने आए थे और आज यह १७ नए मामले ऐेसे इन २ दिनों मे ११७ कोरोना मरीजों का इजाफा हुआ है. अब तक कुल मरीजों कि बात करे तो यह आकडा ४९५ तक पहोच गया है.
0 Response to "औरंगाबाद मे आज कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले : मरीजों कि संख्या 495 तक पहोची"
टिप्पणी पोस्ट करा