
औरंगाबाद जिल्हा मे आज 46 कोरोना मरीजों का इजाफा, 901 हुए ठिक और 484 मरीजों पर है ईलाज जारी
शुक्रवार, २९ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद जिल्हा मे आज सुबह ४६ कोरोना संक्रमीत मरीजों कि बडोतरी हुई है. जिससे कुल मरीजों कि संख्या १४५३ हो गई है. जिसमे ९०१ कोरोना संक्रमीत मरीज ठिक होकर घर जा चुके है जिसमे ६८ मरीजों कि ईलाज के दौरान मृत्यू हो गई है अब ४८४ मरीजों पर ईलाज जारी है.
आज मिले नए मरीजों कि जानकारी इस तरह है
नेहरू नगर, कटकट गेट (१), कैलास नगर, माळी गल्ली (१), एन सहा सिडको (१), भूषण नगर, पहाडे कॉर्नर (१), कैलाश नगर (२), श्रीनिकेतन कॉलनी (१), खडकेश्वर (१), उस्मानपुरा (१), खंडोबा मंदिर, सातारा गाव (२), इटखेडा (३), उस्मानपुरा (३), जुना बाजार (१), विश्रांती कॉलनी एन २ (३), नारळी बाग गल्ली नं.२ (१), राशेदपुरा, गणेश कॉलनी (१), शिवशंकर कॉलनी, गल्ली नं.१ (१), बायजीपुरा गल्ली नं.२ (१), एन ४ विवेकानंद नगर,सिडको (१), शिवाजी नगर (१), एन सहा संभाजी कॉलनी (१), गजानन नगर एन ११ हडको (५), भवानी नगर, जुना मोंढा (१), जुना बायजीपुरा (२), किराडपुरा (१), रोशनगेट (१), राशीदपुरा (१), मोतीवाला नगर (१), दौलताबाद (२), वाळूज सिडको (२), राम नगर, कन्नड (२) जिसमे १४ महिला और ३२ पुरुष शामील है.
0 Response to "औरंगाबाद जिल्हा मे आज 46 कोरोना मरीजों का इजाफा, 901 हुए ठिक और 484 मरीजों पर है ईलाज जारी"
टिप्पणी पोस्ट करा