-->
औरंगाबाद : आज ३० कोरोना मरीजों का इजाफा, अब तक जिल्हा मे कुल १३६० हुई मरीजों कि संख्या

औरंगाबाद : आज ३० कोरोना मरीजों का इजाफा, अब तक जिल्हा मे कुल १३६० हुई मरीजों कि संख्या

औरंगाबाद में ग्रामीण इलाको में भी कोरोना के मरीज़ मिले है 

Aurangabad Corona update

औरंगाबाद जिल्हा मे कोरोना संक्रमीत के हर रोज नए मामले सामने आ रहे है. आज यानी २७ मई को कोरोना संक्रमीत ३० नए मामले सामने आए है. जिल्हा मे कुल मरीजों कि संख्या १३६०तक पहोचं गई है. शुरुवाती दिनों मे कोरोना संक्रमण सिर्पâ औरंगाबाद शहर मे था लेकीन अब यह ग्रामीण इलाको मे भी अपने पैर पैâला चुका है. 

जानिए आज किस इलाके से कितने मरीज बढे है.
गंगापुर (१), मिसारवाडी (१), सिध्देश्वर नगर, जाधववाडी (१), शहानवाज मस्जिद परिसर (१), सादात नगर (१), भवानीनगर, जुना मोंढा (१),जुना बाजार (१),जहागीरदार कॉलनी (२),ईटखेडा परिसर (१),जयभिम नगर (१), शिवशंकर कॉलनी (२), सुभाषचंद्र बोस नगर (४), अल्तमश कॉलनी (१), शिवनेरी कॉलनी एन-९ (१), टिळक नगर (१), एन-४ सिडको (१), रोशन गेट परिसर (१), सादाफ नगर रेल्वे स्टेशन परिसर (१), हमालवाडी, रेल्वे स्टेशन परिसर (१), भाग्यनगर (१),  जय भवानी नगर (३), समता नगर (१), सिल्लोड (१) इन क्षेत्रों मे  कोरोना संक्रमीत मरीज मिले है. इनमे ०९ महिला और २१ पुरुष शामील है.


Advertisement


0 Response to "औरंगाबाद : आज ३० कोरोना मरीजों का इजाफा, अब तक जिल्हा मे कुल १३६० हुई मरीजों कि संख्या"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe