
औरंगाबाद में फिर कोरोना के 45 नए मामले; कोरोना मरीजो की संख्या 291 तक पहोंची
सोमवार, ४ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12974 पर पहुंच चुकी है मुंबई पुणे औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. औरंगाबाद शहर में एक ही रात में 45 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. इसलिए यह आंकड़ा लगभग 300 के करीब पहुंच गया है
कुछ दिन से औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित की संख्या काफी बढ़ रही है शहर में कल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 244 थी उसके बाद ही एक रात में 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली इसलिए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होकर अब मरीजों की संख्या 291 हो गई है
औरंगाबाद में 1 मई को 39 मरीजों की संख्या सामने आई उसके बाद 2 मई को 23 नए मामले सामने आए फिर 3 मई को 17 पॉजिटिव मामले सामने आए उसके बाद 4 मई को 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके चलते हैं इन 4 दिनों में लगभग 126 कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं लेकिन इसके बावजूद अब भी शहर में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने का खतरा है इस लिए औरंगाबाद शहर अलर्ट पर है.
0 Response to "औरंगाबाद में फिर कोरोना के 45 नए मामले; कोरोना मरीजो की संख्या 291 तक पहोंची"
टिप्पणी पोस्ट करा