
खासदार इम्तियाज़ जलील ने किले अर्क क्वारंटीईन सेंटर का लिया जायजा;
रविवार, ३ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद : शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं पर दूसरी ओर शहर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में असुविधा होने की बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. जिससे लोगों में यह डर पैदा हो गया था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना और दूसरी चीजों की व्यवस्था अच्छे से नही मिल रही है. इस बात को लेकर औरंगाबाद के खासदार इम्तियाज जलील ने किले अर्क क्वॉरेंटाइन सेंटर का 2 मई को वहां जाकर निरीक्षण किया और यह आश्वासन दिलाया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग सुरक्षित हाथों में है. साथ ही यह आश्वासन दिया कि वक्त पड़ने पर उन सब लोगों की मदद की जाएगी. खासदार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने पीने की सुविधा के बारे में भी जानकारी ली है.
आपको बतादे कि शहर में क्वॉरेंटाइन सेंटर की सुविधाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेजेस और ऑडियो वायरल हो रहे थे. जिससे क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने वाले लोगों में एक डर सा पैदा हो गया था. सोशल मीडिया पर खासदार इम्तियाज जलील से लोगों ने इस बात की अपील किए थे कि वह इन क्वॉरेंटाइन सेंटर के सुविधाओ के बारे में जानकारी हासिल करें. उसके बाद खासदार इम्तियाज जलील ने किले अर्क के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर वहां पर मिल रही सुविधाओं पर जानकारी ली.
0 Response to "खासदार इम्तियाज़ जलील ने किले अर्क क्वारंटीईन सेंटर का लिया जायजा;"
टिप्पणी पोस्ट करा