
औरंगाबाद जिल्हा मे २८ नए कोरोना मरीज, ४८१ मरीजों पर है इलाज जारी
शनिवार, ३० मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद जिल्हा मे सुबह २८ नए कोरोना मरीजों कि बढोतरी के साथ ही अब कुल संख्या १४८७ झाली आहे. जिसमे ९३७ कोरोना संक्रमीत मरीज ठिक होकर घर लौट चुके है. और ६९ लोगो कि ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. अब ४८१ मरीजों पर ईलाज जारी है.
आज यानी ३० मई को मिले कोरोना मरीजों कि जानकारी यह है.
जुना बाजार (२), मुझफ्फर नगर, हडको (१), व्यंकटेश नगर (१), सुराणा नगर (२), नारळी बाग (२), शिवशंकर कॉलनी (२), हमालवाडी (१), न्यु वस्ती जुनाबाजार (१), भवानी नगर, जुना मोंढा (५), मनजीत नगर, आकाशवाणी परिसर (१), शिवाजी नगर (१), उस्मानपुरा (४), रेहमानिया कॉलनी (१), रोशन गेट परिसर (२), नारेगाव परिसर (१), न्याय नगर (१) इन इलाको से है. जिसमे १८ पुरूष और १० महिला शामील है.
0 Response to " औरंगाबाद जिल्हा मे २८ नए कोरोना मरीज, ४८१ मरीजों पर है इलाज जारी"
टिप्पणी पोस्ट करा