
औरंगाबाद लॉकडाउन मे हुआ बदलाव ; एक दिन कुछ वक्त मिलेंगी छूट, तोह दुसरे दिन बंद रहेंगा पुरा शहर
शुक्रवार, १ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद शहर मे कोरोना मरीजों कि संख्या लगातार बढ रही है. इस लिए अब पोलिस प्रशासन भी लॉकडाडन मे सख्ती बरत रही है. कोरोना संक्रमण न पैâले इस लिए महापालिका और पोलिस प्रशासन हर वक्त अपने काम मे व्यस्त है. औरंगाबाद शहर लॉकडाउन मे इन दिनों सुबह ७ से लेकर ११ बजने तक छुट मिल रही थी.
लेकीन अब लॉकडाउन का वक्त बदल गया है. औरंगाबाद सहा.पोलीस आयुक्त (गुन्हे) औरंगाबाद शहर के पत्र के मुताबिक शहर मे अब मई दि.३,५,७,९,११,१३,१५,१७ इन दिनों पुरी तरह से बंद रहेंगा. ऐसे ही तारीख मई दि.२,४,६,८,१०,१२,१४,१६ को सुबह ७ बजे से ११ बजे तक लॉकडाउन कि गाईडलाईन में पहले कि तरह छुट रहेंगी. लेकीन इस दौरान अगर कोई बिना वजह अपने घर से बाहर निकलता है तो उस पर नियम अनुसार कार्यवाही भी कि जाएँगी और उसका वाहन भी जप्त कर लिया जाएँगा.
अगर कोरोना मरीजों कि बात करे तो अब तक यानी १ मई २०२० तक संक्रमीत मरीजों कि संख्या २१६ तक पहोचं गई है. इस लिए अब एहतियात बरतने कि जरुरत है. द लोकसवाल न्युज आपसे यही अपील करता है कि आप अपने घर मे रहे सुरक्षीत रहे बिना जरुरत बाहर न निकले.
0 Response to "औरंगाबाद लॉकडाउन मे हुआ बदलाव ; एक दिन कुछ वक्त मिलेंगी छूट, तोह दुसरे दिन बंद रहेंगा पुरा शहर "
टिप्पणी पोस्ट करा