
औरंगाबाद मे कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले ; कुल मरीजों कि संख्या 373 तक पहोची
गुरुवार, ७ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद : शहर मे कोरोना संक्रमण मरीजों कि संख्या बढने कि खबर अब किसी से छुपी नही है. आए दिन लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों कि संख्या मे बढोतरी हो रही है. औरंगाबाद मे कोरोना मरीजों कि संख्या लगभग 400 के करीब पहोच गई है. शहर के लिए अब यह ज्यादा चिंता का विषय बन गया है. जिल्हा माहिती कार्यालय के रिपोर्ट के मुताबिक शहर मे अब 17 नए मामले सामने आए है. जिससे कुल मरीजों कि संख्या पर नजर डाले तो यह आकडा अब ३७३ तक पहोच गया है.
चलीए आपको बताते है कि औरंगाबाद के किन इलाको मे नए संक्रमण मामले सामने आए है
- रेल्वे स्टेशन - 1
- जयभीम नगर - 2
- किले अर्वâ - 2
- पुडलिक नगर - 5
- हमालवाडी - 4
- कटकटगेट - 3
इन मरीजों कि संख्या मे 10 पुरुष है और 7 महिला शामील है जिन्हे कोरोना संक्रमण पाया गया है.
0 Response to "औरंगाबाद मे कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले ; कुल मरीजों कि संख्या 373 तक पहोची"
टिप्पणी पोस्ट करा