
आज फिर २४ कोरोना मरीजों कि संख्या बढी, औरंगाबाद मे कोरोना संक्रमीत आकडा ३२१ तक
मंगळवार, ५ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद : शहर मे पिछले आठ दिनों से कोरोना मरीजों कि संख्या मे तेजी से इजाफा हुआ है. यह बात शहरवासिंयो के लिए चिंता का सबब बन गई है. 5 मई यानंी मंगलवार को सुबह 24 लोगो कि रिपोर्ट पॉजिटिव्ह मिली है. जिसमे सबसे ख़ास बात यह है कि शहर के जयभिमनगर इलाके से ही 21 मरीज पॉजिटिव्ह मिले है. बाकी 2 मरीज मे से 1 मरीज अजबनगर, 1 मरीज बुध्दनगर एरिया के शामील है. आज के कुल पॉजिटिव्ह मरीजों कि संख्या पर नजर डाले तो यह अकडा 24 हो गया है.
औरंगाबाद जिल्हा मे सोमवार को कोरोना मरीजों कि संख्या 297 तक पहोच गई थी. लेकीन मंगलवार को सुबह 24 लोगो कि रिपोर्ट पॉजिटिव्ह होने कि वजह से यह आकडा अब 321 तक पहोच गया है.
0 Response to "आज फिर २४ कोरोना मरीजों कि संख्या बढी, औरंगाबाद मे कोरोना संक्रमीत आकडा ३२१ तक"
टिप्पणी पोस्ट करा