
औरंगाबाद : लॉकडाऊन कि सख्ती के बाद अब 20 मई के बाद मिलेंगी कुछ राहत, लॉकडाऊन नियम मे हुए बदलाव
मंगळवार, १९ मे, २०२०
Comment
औरंगाबाद शहर में सुबह ७ से दोपहर १ बजने तक जरुरी आस्थापना शुरू रहेंगी
औरंगाबाद : शहर मे बढते कोरोना मरीजों कि संख्या को देखते हुए विभागीय आयुक्त सुनिल वेंâद्रेकर ने शहर मे २० मई तक १०० प्रतिशत लॉकडाऊन किया है. जिसमे किराणा दुकान, भाजीमंडी, और हातगाडी पर फल विक्री के लिए भी पाबंदी लगाई थी. लेकीन अब शहर के नागरीकों के लिए लॉकडाऊन से जुडी कुछ राहत कि खबर सामने आयी है. औरंगाबाद शहर के मनपा आयुक्त आस्तीक कुमार पाण्डेय ने अपना पत्र जारी कर २० मई के बाद शहर के लॉकडाऊन नियमों मे कुछ बदलाव किए है.
मनपा आयुक्त आस्तीक कुमार पाण्डेय के पत्र जा.क्र./मनपा/मआ/स्वीस/२०२०/१७० दि.१९/०५/२०२० अुनसार अब २० मई के बाद शहर मे सब्जी बिक्रता, किराणा दुकार, राशन दुकान, हातगाडी पर प्रुâट बचने जैसे आवश्यक सेवा सुबह ७ से दोपहर १ बजने तक शुरु रहेंगी.लेकीन इन सब बातो मे सोशल डिस्टसिंग का खयाल रखना जरुरी है. खास कर सब्जी खरेदी और किराणा दुकानों पर भिड इकठ्ठा ना हो इसका खास खयाल रखा जाए.
0 Response to "औरंगाबाद : लॉकडाऊन कि सख्ती के बाद अब 20 मई के बाद मिलेंगी कुछ राहत, लॉकडाऊन नियम मे हुए बदलाव"
टिप्पणी पोस्ट करा