
अम्फान तुफान से बंगाल मे 72 लोगो कि मृत्यु के साथ १ लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान
गुरुवार, २१ मे, २०२०
Comment
कोलकाता : बंगाल उपसागर मे आए अम्फान तुफान से भारत के पुर्व किनारपट्टी मे जोरदार असर देखने को मिला. इस वजह से पश्चीम बंगाल और ओडीशा इन २ राज्यों मे भारी तादात मे नुकसान हुआ है. बंगाल मे इसकी वजह से ७२ लोगो कि मौत हो गई है.
इस तुफान से कई घरों मे नुकसान हो गया है.बहोत सी जगह झाड और बिजली के पोल गिर गए है.इस बारे मे महत्वपुर्ण बात यह है कि बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है बंगाल मे कोरोना वायरस से इतना नुकसान नही हुआ जितना अम्फान तुफान आने से नुकसान हुआ है. झाड उपर गिरने से और बिजली के शॉक लगने से तकरीब ७० लोगो कि मृत्यु हो गई है.
बंगाल मे १८५ किमी प्रति घंटे कि रफ्तार से यह तुफान बताया जा रहा है. इस वजह से बंगाल मे १ लाख करोड रुपय के संपत्ती का नुकसान होने का दावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. कोलकाता एअरपोर्ट पर भी काफी पाणी जमा हो गया है. साल १९९९ के बाद आने वाला यह दुसरा खतरनाक तुफान है.
0 Response to "अम्फान तुफान से बंगाल मे 72 लोगो कि मृत्यु के साथ १ लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान "
टिप्पणी पोस्ट करा