
लॉकडाऊन में किरायदारों के लिए राहत की खबर ; महाराष्ट्र सरकार का मकान मालीकों के लिए नया आदेश
शुक्रवार, १७ एप्रिल, २०२०
Comment
महाराष्ट्र : राज्य मे कोरोना का संक्रमण बढता नजर आरहा है जिसकी वजह से राज्य के कई इलाके रेड झोन मे शामील हो गए है. उसके बाद अब कोरोना के साथ ही लोगो पर व्यवसाय, कपंनी और कारोबार बंद यानी लॉकडाऊन होने कि वजह से आर्थीक संकट का भी सामना करना पड रहा है. एैसे हालतो को देख कर महाराष्ट्र सरकार ने एक बडा और अहम पैâसला लिया है.
महाराष्ट्र सरकार ने किराए के मामले एक सुचना जारी कि है जिसमे लिखा है.
पुरे भारत देश मे कोवीड-१९ जैसी बिमारी पैâली हुई है देश मे २३ मार्च २०२० से लॉकडाऊन लगा हुआ है और यह लॉकडाऊन ३ मई तक रहेंगा इस वजह से कारोबार बंद है जिसकी वजह से आम नागरीकों के रोजगार पर भी काफी असर पड रहा है. राज्य मे किराये पर रहने वाले लोगो कि संख्या ज्यादा है और लॉकडाऊन के चलते सही वक्त पर घर का किराया भरना किरायेदारों के लिए मुश्कील है इस वजह से किराये कि रकम थकीत हो रही है. इस लिए एैसी परिस्थीती मे घर का किराया ३ महिने के लिए आगे बढाया जाए और इस वक्त मे किराये कि रकम सही वक्त पर मिलने कि वजह से किरायदारों को घर से न निकाला जाए यह सुचना महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाती है.यह खबर भी देखे :
0 Response to "लॉकडाऊन में किरायदारों के लिए राहत की खबर ; महाराष्ट्र सरकार का मकान मालीकों के लिए नया आदेश"
टिप्पणी पोस्ट करा