
LIVE UPDATE : औरंगाबाद में बढ़ा कोरोना का खतरा; अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या २८ तक, जाने पुरी जानकारी
गुरुवार, १६ एप्रिल, २०२०
Comment
![]() |
File Photo |
औरंगाबाद में क्या है अभी कोरोना मरीजों कि संख्या और स्थीती
२८ संक्रमीत मरीजों मे २ मरीजों कि मृत्यु हो चुकी है साथ ही २ मरीज इस बिमारी पर जित हासील कर सुरक्षीत है. अब २४ मरीजों का ईलाज जारी है.इन मरीजों मे एक महिला गर्भवती है जो की कोरोना पॉजिटिव्ह है. महापौर ने कहा शहर मे अगर संवेदनशील जगहो कि बात करे तो इन इलाको मे किराडपुरा, आरेफ कॉलनी, और बायजीपुरा है. लेकिन कोरोना से लढने के लिए महापालिका अपनी कोशीश कर रही है.Video : Mayor Nandkumar Ghodele
0 Response to "LIVE UPDATE : औरंगाबाद में बढ़ा कोरोना का खतरा; अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या २८ तक, जाने पुरी जानकारी"
टिप्पणी पोस्ट करा