-->
LIVE UPDATE : औरंगाबाद में बढ़ा कोरोना का खतरा;  अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या २८ तक, जाने पुरी जानकारी

LIVE UPDATE : औरंगाबाद में बढ़ा कोरोना का खतरा; अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या २८ तक, जाने पुरी जानकारी

File Photo
औरंगाबाद शहर मे कोरोना वारयस से मरीजोंं कि संख्या लगातार बढती जा रही है. अब तक औरंगाबाद मे कोरोना संक्रमीत मरीजों कि संख्या बढ कर २८ तक पहोच गई है. इस बात को लेकर महानगरपालिका के महापौर नंदकुमार घोडीले चिंता जताई है और कहा है कि अगर इस तरीके के हालात अगर औरंगाबाद मे रहे तो इस महामारी से बचना मुश्कील हो जाएँगा लेकीन उन्होने कहा कि इससे हमको बचना बहोत जुरुरी है. महापौर घोडीले ने आज लाईव आकर यह जानकारी दी है कि औरंगाबाद मे कोरोना वायरस संक्रमीत मरीजो विंâ संख्या अब बढकर २८ तक पहोच गई है.

औरंगाबाद में क्या है अभी कोरोना मरीजों कि संख्या और स्थीती

२८ संक्रमीत मरीजों मे २ मरीजों कि मृत्यु हो चुकी है साथ ही २ मरीज इस बिमारी पर जित हासील कर सुरक्षीत है. अब २४ मरीजों का ईलाज जारी है.इन मरीजों मे एक महिला गर्भवती है जो की कोरोना पॉजिटिव्ह है. महापौर ने कहा शहर मे अगर संवेदनशील जगहो कि बात करे तो इन इलाको मे किराडपुरा, आरेफ कॉलनी, और बायजीपुरा है. लेकिन कोरोना से लढने के लिए महापालिका अपनी कोशीश कर रही है.

Video : Mayor Nandkumar Ghodele

0 Response to "LIVE UPDATE : औरंगाबाद में बढ़ा कोरोना का खतरा; अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या २८ तक, जाने पुरी जानकारी"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe