
औरंगाबाद सेंट्रल जेल आजसे १०० प्रतिशत लॉकडाऊन- गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी जानकारी
रविवार, १९ एप्रिल, २०२०
Comment
औरंगाबाद : (News by Adil Khan) औरंगाबाद मे कोरोना वायरस मरीजों कि संख्या मे पिछले दिनों काफी इजाफा देखा गया है. कोरोना संक्रमण पैâलने से करीब २८ मरीजों कि संख्या औरंगाबाद मे पहुच गई. औरंगाबाद शहर को रेड झोन घोषीत कर दिया है. सेंट्रल जेल यानी औरंगाबाद मध्यवर्ती कारागृह मे नए बंदी और (वैâदी) वापस हजर होने वाली वैâदीयों कि आवक जारी है. साथ ही कारागृह मे काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी बाहर आना-जाना कर रहे है. अब इस वजह से कि कारागृह मे मौजुद या काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारींयो मे से किसी को भी कोरोना वायरस (कोवीड-१९) संक्रमण न हो इस लिए खबरदारी लेते हुए १९ अप्रैल २०२० को दुपहर ३ बजे से कारागृह मे १०० प्रतिशत लॉकडाऊन लागु किया गया है.इस वजह से कारागृह के आस्पना के कर्मचारी और अधिकारीयों के अलावा जेल मे किसी भी प्रकार कि आवक जावक नही होंगी.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री श्री अनिल देशमुख औरंगाबाद दौरे पर है उन्होने इस बात की जानकारी दि है कि कारागृह को १०० प्रतिशत लॉकडाऊन किया जाएँगा. साथ ही गृहमंत्री ने बाताया कि महाराष्ट्र मे ऐसे ही ५ जेलो को शटडाऊन किया जाएँगा
0 Response to "औरंगाबाद सेंट्रल जेल आजसे १०० प्रतिशत लॉकडाऊन- गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी जानकारी "
टिप्पणी पोस्ट करा