
औरंगाबादकर को लगा झटका; कोरोना संक्रमीत दो मरीज निकले पॉजिटिव्ह- जानिए पुरी खबर
गुरुवार, २ एप्रिल, २०२०
Comment
औरंगाबाद मे तीन सप्ताह पहले एक कोरोना पॉजिटिव्ह मरीज होने का मामला सामने आया था. यह मरीज एक महिला थी. लेकीन उसपर इलाज जारी रहा है और फिर वह ठिक भी हो गई. उसके बाद से औरंगाबाद के नागरीकों को थोडी बहोत बेफिक्री हो गई थी. लेकीन गुरुवार को एक खबर आयी कि औरंगाबाद मे कोरोना वायरस से संक्रमीत दो लोगो कि रिपोर्ट पॉजिटिव्ह निकली है.
0 Response to "औरंगाबादकर को लगा झटका; कोरोना संक्रमीत दो मरीज निकले पॉजिटिव्ह- जानिए पुरी खबर"
टिप्पणी पोस्ट करा