
औरंगाबाद मे अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या ९५ तक, ३० पॉजिटिव मामले के बाद अब १३ नए मामले आए सामने
मंगळवार, २८ एप्रिल, २०२०
Comment
![]() |
File Photo |
खबर के मुताबिक सोमवार को ३० कोरोना पॉजिटिव्ह मरीज मिलने के बाद अब १३ नए कोरोना पॉजिटिव्ह मामले सामने आए है. पहले जिन इलाको से कोरोना पॉजिटिव्ह मामले सामने आए थे उसमे नुर कॉलनी, किले अर्वâ, भिमनगर भावसिंगपुरा जैसे इलाके शामील थे. अब इस बात से चिंता और बढ गई है कि औैरंगाबाद शहर मे संक्रमीत मरीजों कि मामले लगातार बढ रहे है.कुल मरीजों कि बात करे तो अब तक शहर मे ९५ तक पहोंच गई है
Watch Video :
0 Response to "औरंगाबाद मे अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या ९५ तक, ३० पॉजिटिव मामले के बाद अब १३ नए मामले आए सामने"
टिप्पणी पोस्ट करा