-->
औरंगाबाद मे अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या ९५ तक, ३० पॉजिटिव मामले के बाद अब १३ नए मामले आए सामने

औरंगाबाद मे अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या ९५ तक, ३० पॉजिटिव मामले के बाद अब १३ नए मामले आए सामने

File Photo
औरंगाबाद : शहर को रेड झोन पहले हि घोषीत कर दिया है. लॉकडाऊन कि सख्ती भी बढा दि गई है. शहर मे इस बात से चिंता बढ गई है कि एक ही दिन मे तकरीबन ३० मरीज कोरोना पॉजिटिव्ह पाए गए है. यह खबर आग कि तरह पैâल गई. लेकीन अब उसके बाद ही और ज्यादा परेशान और चिंता को बढाने वाली खबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सामने आयी है.

खबर के मुताबिक सोमवार को ३० कोरोना पॉजिटिव्ह मरीज मिलने के बाद अब १३ नए कोरोना पॉजिटिव्ह मामले सामने आए है. पहले जिन इलाको से कोरोना पॉजिटिव्ह मामले सामने आए थे उसमे नुर कॉलनी, किले अर्वâ, भिमनगर भावसिंगपुरा जैसे इलाके शामील थे. अब इस बात से चिंता और बढ गई है कि औैरंगाबाद शहर मे संक्रमीत मरीजों कि मामले लगातार बढ रहे है.कुल मरीजों कि बात करे तो अब तक शहर मे ९५ तक पहोंच गई है

Watch Video :



0 Response to "औरंगाबाद मे अब तक कोरोना मरीजों कि संख्या ९५ तक, ३० पॉजिटिव मामले के बाद अब १३ नए मामले आए सामने"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe