-->
लॉक डाऊन क्या होता है ? ; कोरोना कि वजह से जिसको महाराष्ट्र में लागु होने कि आशंका जताई जा रही है.

लॉक डाऊन क्या होता है ? ; कोरोना कि वजह से जिसको महाराष्ट्र में लागु होने कि आशंका जताई जा रही है.


File Photo
महाराष्ट्र मे कोरोना का प्रभाव बढता नजर आ रहा है. राज्य सरकार ने इस बारे मे एहतियात बरतने को कहा है. राज्य सरकार ने कोरोना से बचने के लिए गाईडलाईन जारी कि है. भीड इकठ्ठा न करे, बार-बार अपने हाथ धोए, और इसी के साथ-साथ मॉल, सिनेमाघर, स्कुल, जिम आदी बंद रखने के आदेश दिए है वजह सिर्पâ एक है कि राज्य मे कोरोना वायरस ना पैâले. पुरे भारत मे महाराष्ट्र राज्य मे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज है. इस लिए न्युज वेबसाईट और चॅनलो पर महाराष्ट्र मे लॉक डाऊन लागु करने कि खबरे  चर्चा मे है.


क्या होता है लॉक डाऊन  :

सबसे पहले समझने कि जरुरत है कि कोरोना वायरस कि वजह इससे पहले यह स्थीती निर्माण हुई थी या नही, तो इसका जवाब है हा इससे पहले चीन, इटली और स्पेन मे कोरोना  वायरस कि वजह से  यह स्थीती निर्माण हुई है.इस बारे मे यह अशंका बताई जा रही है कि अगर कोरोना वायरस का प्रभाव महाराष्ट्र मे नही थमा तो यह परिस्थीती यानी लॉक डाऊन लागु हो सकता है इसका मतलब यह है कि लॉक डाऊन जहा लागु हो जाए वहा के नागरीकों को अपना परिसर छोड कर दुसरी जगह जाने कि इजाजत नही होती. सिर्पâ अपत्तीजनक परिस्थीती मे ही घर से बाहर निकलने अनुमती होती है. लॉक डाऊन को लेकर अब जबदस्त तरीके से खबरे वायरल हो रही है लेकीन राज्य सरकार कि ओर से इस बारे मे कोई चर्चा नही कि गई है.  

Big Updates on Corona Virus CM Uddhav Thackarey: VIDEO

 

0 Response to "लॉक डाऊन क्या होता है ? ; कोरोना कि वजह से जिसको महाराष्ट्र में लागु होने कि आशंका जताई जा रही है."

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe