-->
औरंगाबाद और जालना में बेमौसम बारिश की वजह से बढ़ सकती किसानों की समस्या

औरंगाबाद और जालना में बेमौसम बारिश की वजह से बढ़ सकती किसानों की समस्या

File Photo-
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी सरकार से कर्जमाफी दिलासा मिलने के बाद ही बेमौसम बारिश से किसान चिंतित है । औरंगाबाद और जालना जिल्हा में शनिवार को रात में बेमौसम बारिश देखने को मिली । रात को अचानक शहर के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई ।औरंगाबाद के कुछ ग्रामीण इलाके जैसे पैठण के अतराफ़ में भी बेमौसम बारिश के साथ गार भी गिरे ।

औरंगाबाद वाळूज, सिल्लोड, पैठण ग्रामीण, और शहर के इलाको में बेमौसम बारिश हो गई वही जालना में अंबड तालुका में बेमौसम बारिश जोरदार नज़र आयी । औरंगाबाद शहर के कई इलाकों में भी कुछ हद तक अच्छी बारिश हुई । इस बारिश की वजह से किसानों की चिंता में बढ़ोतरी हो सकती है । ग्रामीण इलाकों में इस बारिश की वजह से आम और अंगूर के झाड़ो पर काफी असर हो सकता है । 

0 Response to "औरंगाबाद और जालना में बेमौसम बारिश की वजह से बढ़ सकती किसानों की समस्या "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe