
औरंगाबाद और जालना में बेमौसम बारिश की वजह से बढ़ सकती किसानों की समस्या
रविवार, १ मार्च, २०२०
Comment
![]() |
File Photo- |
औरंगाबाद वाळूज, सिल्लोड, पैठण ग्रामीण, और शहर के इलाको में बेमौसम बारिश हो गई वही जालना में अंबड तालुका में बेमौसम बारिश जोरदार नज़र आयी । औरंगाबाद शहर के कई इलाकों में भी कुछ हद तक अच्छी बारिश हुई । इस बारिश की वजह से किसानों की चिंता में बढ़ोतरी हो सकती है । ग्रामीण इलाकों में इस बारिश की वजह से आम और अंगूर के झाड़ो पर काफी असर हो सकता है ।
0 Response to "औरंगाबाद और जालना में बेमौसम बारिश की वजह से बढ़ सकती किसानों की समस्या "
टिप्पणी पोस्ट करा