
शिवसेना से प्रियंका चर्तुवेदी को राज्यसभा उमीदवारी...!
गुरुवार, १२ मार्च, २०२०
Comment
मुंबई : शिवसेना मे कुछ वक़्त पहले ही प्रवेश लिए प्रियंका चर्तुवेदी को राज्यसभा कि उमीदवारी दी है. राज्यसभा मे ५५ जगह के लिए मार्च महिने के अखिर मे मतदान होने वाले है. जिसमे महाराष्ट्र राज्य के ७ जगह शामिल है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे और दिवाकर रावते के नाम इस उमीदवारी के लिए काफि चर्चा मे रहा लेकीन शिवसेना ने प्रियंका चर्तुवेदी को उमीदवारी दि है.
![]() |
Priyanka Chatuvedi |
यह भी पढ़े :
0 Response to "शिवसेना से प्रियंका चर्तुवेदी को राज्यसभा उमीदवारी...!"
टिप्पणी पोस्ट करा