-->
"NPR"के लिए कोई भी दस्तावेज नही मांगे जाएँगे- गृहमंत्री अमित शाह

"NPR"के लिए कोई भी दस्तावेज नही मांगे जाएँगे- गृहमंत्री अमित शाह


यह बात गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कही है 
एनपीआर (नॅश्नल पॉप्युलेशन रजिस्टर) का एनआरस, सीएए के साथ विरोध हो रहा है. देशभर मे इस बारे मे अलग - अलग जगह धरणे प्रदर्शन हुए है. एनपीआर के लिए नई जानकारी मांगी जाएँगी उसका विरोध हो रहा है. अब इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राज्यसभा मे एक बात कही उन्होने कहा कि एनपीआर के लिए किसी भी प्रकार से कोई भी दस्तावेज नही मांगे जाएँगे और नाही किसी को संशयीत ठहराया जाएगा. 

नई जानकारी एनपीआर मे मांगी जाने कि खबरो से बहोत से लोग एनपीआर का विरोध कर रहे है विरोधीयों का मानना है कि अगर सरकार का उद्देश एनपीआर से सिर्पâ जनगणना ही करना है तो वह इसमे माता पिता का जन्म स्थान और तारीख जैसे दुसरी चिजे क्यु जोड रही है. इस बात को लेकर विरोधी एनपीआर का विरोध कर रहे है.



यह भी पढ़े :

पुणे के कोरोनाग्रस्त ड्रायव्हर कि फोटो Facebook पर वायरल करने कि वजह से शिकायत दर्ज

0 Response to ""NPR"के लिए कोई भी दस्तावेज नही मांगे जाएँगे- गृहमंत्री अमित शाह"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe