-->
सोशल मिडीया पर वायरल मुफ्त राशन मिलने का यह फॉर्म है Fake- जानिए पुरी जानकारी

सोशल मिडीया पर वायरल मुफ्त राशन मिलने का यह फॉर्म है Fake- जानिए पुरी जानकारी

औरंगाबाद : सोशल मिडीया पर कई एैसी चीज़े वायरल हो जाती है जो गलत होती है और युजर्स भी उसको बिना जाने शेअर कर देते है. इन दिनों  पुरे भारत मे लाउकडाउन जारी है और लोग चाहते है कि उनके घर मे राशन की कोई समस्या ना हो. अब इस बात को लेकर सोशल मिडीया पर एक फॉर्म वायरल हो रहा है जिसमे लिखा हुआ है कि जिनके पास राशन कार्ड नही है व गरीब मजुर परिवार यह फॉर्म भर कर जिल्हाधिकारी कार्यालय  या फिर तहसिल कार्यालय मे जमा करवाए.
Fake Form Viral Social Media

अब आपको बाताते है कि यह फॉर्म पुरी तरह से गलत है. सबसे पहली बात इस फॉर्म पर किसी भी प्रकार का कोई भी सरकार का स्टॅम्प या स्वाक्षरी नही है और यह भी पता नही कि यह Form किस अधिकारी द्वारा जारी किया गया है. इस के लिए हमने पडताल करने के लिए औरंगाबाद जिल्हा माहिती अधिकारी से संपर्वâ किया और उनसे पुछा कि यह सोशल मिडीया पर वायरल हो रहा पॅâार्म क्या वाकई सरकार द्वारा जारी किया गया है जवाब मे उन्होने हमे वॉट्सअप टेक्स किया जिसमे यह लिखा हुआ था कि सोशल मिडीया पर फॉर्म वायरल हो रहा है वह बिलकुल गलत यानी Fake है. उस मैसेज मे लिख हुआ है कि अन्न नागरी पुरवठा विभाग से कोई भी एैसा फॉर्म जारी नही किया गया है इस लिए कोई भी फॉर्म भर कर जिल्हाधिकारी कार्यालय या तहसिल कार्यालय मे देने कि जरुरत नही है.

यह भी देखिये 
पुलिस का यह रूप आपको भी पसंद आएंगा 


0 Response to "सोशल मिडीया पर वायरल मुफ्त राशन मिलने का यह फॉर्म है Fake- जानिए पुरी जानकारी"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe