
पुणे के कोरोनाग्रस्त ड्रायव्हर कि फोटो Facebook पर वायरल करने कि वजह से शिकायत दर्ज
गुरुवार, १२ मार्च, २०२०
Comment
![]() |
File Photo- |
पुणे मे कोरोना से संक्रमित लोगो कि संख्या मे इजाफा होता नजर आरहा है. सबसे पहले एक पती-पत्नी जो कि दुबई से वापस हुए थे उन्हे कोरोना वायरस होने कि खबरे आने लगी थी लेकीन उसी के बाद ही उन दोनो के साथ ही जिस ड्रायव्हर ने उन्हे मुंबई से पुणे वॅâब मे लाया था उसे भी कोरोना होने कि पुष्ठी हुई थी. लेकिन अब उस ड्रायव्हर को और उसके परिवार को एक परेशानी का सामना करना पड रहा है.
एक अतिउत्साह व्यक्ती ने इस मरीज कि फोटो नाम से साथ Facebook पर अपलोड करदी लेकीन देखते हि देखते यह फोटो शेअर होने लगी और फिर Facebook पर वायरल हो गई. जिससे उसके आजु-बाजु के इलाके मे एक डर पैदा हो गया
पोस्ट वायरल होने के बाद उस मरीज के घर के बाहर लोगो कि भिड जमा होने लगी.इस लिए संंबंधीत मरीज के भाई ने पुणे के विभागीय आयुक्त डॉ.दिपक म्हैसकर के पास इस इस पोस्ट के शिफायत कि है. कोरोनाग्रस्त मरीज कि जानकारी सोशल मिडीया पर वायरल करना बहुत ही गलत है.
0 Response to "पुणे के कोरोनाग्रस्त ड्रायव्हर कि फोटो Facebook पर वायरल करने कि वजह से शिकायत दर्ज "
टिप्पणी पोस्ट करा