
औरंगाबाद जिल्हाधिकारी कार्यालय से फरमान जारी, आधार केंद्र ३१ मार्च तक रहेंगे बंद
बुधवार, १८ मार्च, २०२०
Comment
कोरोना से बचाव के लिए जिल्हाधिकारी अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है
औरंगाबाद प्रतिनिधी आदिल खान,
महाराष्ट्र मे कोरोना के मरीजो कि संख्या बढती नजर आरही है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कल पत्रकार परिषद मे भी इस बात पर जोर दिया कि, लोगो को चाहिए वह भीड इकठ्ठा ना करे. जिसकी वजह से कोरोना वायरस पैâलने कि संभावना है. कल मुख्यमंत्री ने कुछ व्यापारीयों कि तारीफ भी किए कि उन्होने अपनी दुकाने बंद रखी. शॉपींग मॉल, जीम, सिनेमागृह, आदी बंद रखने के आदेश जारी किए गए है.
अब जिल्हाधिकारी कार्यालय (कलेक्टर ऑफिस) से एक आदेश जारी हुआ है साथरोग प्रतिबंधक कायदा १८९७ कलम २ (ख) अनुसार कोरोना वायरस (कोवीड-१९) रोकने के लिए औरंगाबाद जिल्हाधिकारी उदय चौधरी ने यह आदेश दिया है. जिल्हाधिकारी ने औरंगाबाद के आधार सेंटर ३१ मार्च २०२० तक
बंद करने के आदेश दिए है.
बंद करने के आदेश दिए है.
अब कोरोना को मद्दे नजर रखते हुए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे कि बातो का भी लगभग असर औरंगाबाद के नागरीकोे मे देखने को मिला. हमेशा भिड रहनेवाली और लोगो कि चहल-पहल वाली जगह यानी औरंगाबाद जिल्हाधिकारी कार्यालय, औरंगाबाद मे सन्नाटा नजर आया है.
0 Response to "औरंगाबाद जिल्हाधिकारी कार्यालय से फरमान जारी, आधार केंद्र ३१ मार्च तक रहेंगे बंद"
टिप्पणी पोस्ट करा