-->
सिल्लोड कॉटन जिनिंग प्रेसिंग और राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार मित्रमंडळ पहोंचायेंगे १००० लोगो तक मुफ्त खाना

सिल्लोड कॉटन जिनिंग प्रेसिंग और राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार मित्रमंडळ पहोंचायेंगे १००० लोगो तक मुफ्त खाना


तालुका कॉटन जिनिंग प्रेसिंग और राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार मुफ्त खाना पहुचाते हुए 
औरंगाबाद : कोरोना वायरस कि वजह से लॉकडाऊन लगा हुआ है.रोज कमाकर खाने वाले गरीब लोगो पर परेशानीयों के पहाड तुट रहे है. लेकीन समाज मे कोई एैसा जरुर होता है जो इन गरीब लोगो का मसिहा बनकर सामने आता है. औरंगाबाद जिल्हा के सिल्लोड तालुका मे रोज कमाकर खाने वाले मजदुर और गरीब तबके पर तालुका जिनींग प्रेसिंग और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार मित्र मंडळ कि ओर से हर रोज १००० लोगो के खाने का बंदोबस्त किया गया है. यह खाना लोगो को घर तक पहोचाया जाएँगा. महाराष्ट्र शासन खुद अब लोगो कि मदत का ऐलान कर चुकी है लेकीन शासन कि सुविधा तो लोगो को मिलेंगी ही मगर यह सुविधा आज से शुरु करदी गई है.

सिल्लोड मे शिवथाली होंगी शुरु

अब सिल्लोड तालुका मे भी शिवभोजन / शिवथाली शुरु कि जाएँगी. उपजिल्हा रुग्णालय मे शासन कि ओर से कम रकम मे शिवथाली सुविधा दे जाएँगी इस बात की जानकारी उपनगर अध्यक्ष अब्दुल सामीर ने दी है.  शिवथाली पर आज मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने भी बात कि और उन्होने कहा कि अब शिवथाली ५ रुपये मे ही दि जाएँगी.

0 Response to "सिल्लोड कॉटन जिनिंग प्रेसिंग और राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार मित्रमंडळ पहोंचायेंगे १००० लोगो तक मुफ्त खाना"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe