-->
डि-मार्ट के संस्थापक रामकिशन दमानी बने भारत के दुसरे सबसे अमिर शख्स, इन बडे दिग्गजों को पिछे छोडा

डि-मार्ट के संस्थापक रामकिशन दमानी बने भारत के दुसरे सबसे अमिर शख्स, इन बडे दिग्गजों को पिछे छोडा

रामकिशन दमानी के बारे में यह खबर पढ़ कर आप चौक जायेगे 

रामकिशन दमानी - डी मार्ट संस्थापक 
भारत के कई दिग्गज अमिर शख्सीयत को डि-मार्ट के संस्थापक रामकिशन दमानी ने पिछे छोडते हुए उन्होने भारत के सबसे अमिर शख्सो कि लिस्ट मे दुसरा स्थान हासील किया । दमानी ने शिव नाडर, गौतम अडानी इन दिग्गजो को भी पिछे छोड दिया है ।
राधाकिशन दमानी कि संपत्ती कि बात करे तो लगभग १,२५,००० कोटी  (एक लाख पच्चीस हजार करोड रुपये ) है । देश के सबसे अमिर शख्स मुकेश अंबानी के बाद रामकिशन दमानी का नंबर है ।फोब्र्स रियल टाईम बिलिनिअरीज इंडेक्स अनुसार पिछले सप्ताह अ‍ॅव्हेन्यु सपुरमार्वेâट शेअर्स ५ प्रतिशत से बढ गया।  इस वजह से यह सब हुआ है । शनिवार को दमानी के नेटवर्थ १७.८ डॉलर तक पहोच गई । तिसरे  तिमाही मे अ‍ॅव्हेन्यु सुपरमार्वâट का नफा ५३.३ प्रतिशत बढ गया थी । वंâपनी को इसमे ३९४ कोटी रुपये का फायदा हासील हुआ ।

दमानी के बाद अमिर शख्सीयत मे एचसीएलचे शिव नाडर, उदय कोटक आणि गौतम अदानी इनका नंबर आता है ।


कैसे कि थी उन्होने अपनी  करियर कि शुरुआत

राधाकिशन दमानी ने अपने करियर कि शुरुआत शेअर बजार के इनवेस्ट से शुरु कि थी सन १९८० मे राधाकिशन दमानी ने शेअर मार्वेâट मे अपनी करीयर कि शुरुवात कि

0 Response to "डि-मार्ट के संस्थापक रामकिशन दमानी बने भारत के दुसरे सबसे अमिर शख्स, इन बडे दिग्गजों को पिछे छोडा "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe