
औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखने में हम देंगे साथ-खासदार इम्तियाज़ जलील ने इस बात के साथ शिवसेना को किया चैलेंज
शनिवार, १५ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
औरंगाबाद नामकरण के मुद्दे पर खासदार इम्तियाज़ जलील ने शिवसेना को घेरा
औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का मुद्दा काफी वर्षो से चला आरहा है । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कभी भी औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर सकते है यह दावा भी किया जा रहा है । औरंगाबाद के माजी खासदार चंद्रकांत खैरे ने कहा कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर यह शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने रखा था इस लिए तब से हम औरंगाबाद को संभाजी नगर ही मानते है ।
यह भी पढ़े :
औरंगाबाद नामकरण के मुद्दे पर मंत्री अब्दुल सत्तार ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर साधा निशाना
उधर औरंगाबाद के खासदार और एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद इम्तियाज़ जलील ने शिवसेना और माजी खासदार चंद्रकांत खैरे पर निशाना साधते हुए कहा कि संभाजी महाराज यह बहुत बड़े महापुरुष थे लेकिन आप शहर के विकास के बजाए शहर का नाम बदलने के पीछे लगे हुए है । औरंगाबाद शहर की पहचान कचरे वाला शहर से हो रही है । खासदार इम्तियाज़ जलील ने शिवसेना को चैलेंज दिया है कि आप सत्ता में है इस लिए 4 साल विकास के काम कीजिए और देश का सबसे अच्छा शहर औरंगाबाद को करके दिखाए फिर उसके बाद बोलिये की नाम बदलना है । उस वक़्त हम भी आपको साथ देंगे ।
यह भी पढ़े
0 Response to "औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखने में हम देंगे साथ-खासदार इम्तियाज़ जलील ने इस बात के साथ शिवसेना को किया चैलेंज"
टिप्पणी पोस्ट करा