
लड़कियों से दोस्ती, फ्री नेटफ्लिक्स के नाम पर CAA सपोर्ट में मिस्ड कॉल ली जा रही है
शनिवार, ४ जानेवारी, २०२०
Comment
एक फोन नंबर है. जिस पर आपको नेटफ्लिक्स का 6 महीने का और एप्पल टीवी का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, 1000 जीबी डाटा मिलेगा, लड़कियों से बात करने का मौका मिलेगा. अगर आप T20 वर्ल्ड कप में चाहते हैं कि धोनी इंडिया को लीड करें, तो इस नंबर पर मिस्डकॉल करिए. अगर आपको 15 लाख रुपये चाहिए, तो इस नंबर पर कॉल करिए. इस नंबर पर कॉल करने से आपको 100 फीसदी नौकरी मिलने की गारंटी है. वगैरह-वगैरह, बातें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. भारत में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली वेबसाइट में से एक द लल्लनटॉप ने इस बात को लिखा है
सबसे पहले आपको देखते है की किस किस तरह से लोग इस बात को सोशल मिडिया पर वाइरल कर रहे है
I am bored, need to talk, plz give a call on 8866288662, I will give a call back to you. Let’s chat over the phone!— Prabhasini (@cinnabar_dust) January 4, 2020
मतलब ये नंबर सोशल मीडिया पर सिर्फ इसलिए वायरल किया जा रहा है, जिससे लोग इस पर कॉल करें.
पर ये नंबर असल में किस लिए है?
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं बीजेपी लोगों को ये समझाने की कोशिश कर रही है कि सीएए क्यों जरूरी है. सीएए के समर्थन में बीजेपी रैली निकाल रही है. घर-घर जा कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने एक नंबर भी जारी किया है. सीएए को समर्थन करने वाले इस पर मिस्डकॉल कर सकते हैं. ये नंबर टोल- फ्री है. और पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वो इस पर मिस्ड-कॉल देकर नागरिकता कानून का समर्थन करें.
बीजेपी के कई नेताओं के ट्वीटर हैंडिल से ये नंबर ट्वीट किया गया है. और CAA को सपोर्ट करने के लिए मिस्ड काल करने की अपील की गई है.
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को न्याय व अधिकार देने वाले CAA पर अपना समर्थन देने के लिए 8866288662 पर missed call दें।#IndiaSupportsCAA
भारत का नागरिक हूँ । मैं CAA का समर्थन करता हूँ
I am an Indian, and I wholeheartedly believe in our Goverment.![]()
I have given a missed call on 88662-88662 because #IndiaSupportsCAA!
please show your support to CCA and give a missed call on -8866288662 #IndiaSupportsCAA
Give a Missed call to +91 8866288662 to show your support for the #CAA2019.
Let's stand as ONE & uphold the ethos, harmony & compassion of this land.
This will end decades long sufferings of our minorities brothers from Pak, Afghan & Bangladesh.#IndiaSupportsCCA
To show your support to Citizenship Amendment Act, 2019
Give a missed call on 8866288662. #IndiaSupportsCAA
Give a Missed call on 8866288662 to extend your support to the Citizenship Amendment Act - 2019. #IndiaSupportsCAA#GoaSupportCAA
To show your support to Citizenship Amendment Act, 2019
Give a missed call on 8866288662. #IndiaSupportsCAA
तो अगर आप अगर किसी बहकावे या लालच में आकर इस नंबर पर कॉल करते हैं. तो सिर्फ CAA को सपोर्ट में कॉल होगी. क्योंकि अब तो नेटफ्लिक्स ने भी ट्वीट करके बता दिया है कि ये सब फेक है, इस नंबर पर कॉल करके कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिलने वाला है.
सोशल मीडिया पर लोगों को मिसलीड करने के लिए कुछ लोग बीजेपी आईटीसेल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे बीजेपी का पीआर स्टंट बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये ट्रोलर्स हैं जो बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं.
0 Response to "लड़कियों से दोस्ती, फ्री नेटफ्लिक्स के नाम पर CAA सपोर्ट में मिस्ड कॉल ली जा रही है"
टिप्पणी पोस्ट करा