-->
आमदार अब्दुल सत्तार ने अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा..यह रही वजह

आमदार अब्दुल सत्तार ने अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा..यह रही वजह

औरंगाबाद : शिवसेना से २०१९ मे जित हासील करने वाले आमदार अब्दुल सत्तार ने हाल ही मे मिले मंत्रीपद से इस्तीफा दिया है । शिवसेना और महाविकास आघाडी को इस बात से काफी झटका लग सकता है । आज मंत्रीपद के लिए  खाते बाटे जा सकते है । कहा जारहा है कि अब्दुल सत्तार को राज्यमंत्रीपद से भी ज्यादा बडी जिम्मेदारी कि चाहत थी । और इस नाराजी के चलते आमदार अब्दुल सत्तार ने अपने राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है ।

कबिनेट मंत्री पद के लिए दिया गया था आश्वासन : 
अब्दुल सत्तार काँग्रेस से नाराज होने के बाद वह भाजपा मे शामील होंगे यह खबर चल रही थी । लेकीन फिर बाद मे उन्होने शिवसेना मे प्रवेश कर लिया । शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के हाथो से उन्होने  शिवबंधन भी बंधवाया था । अब खबर यह चल रही है कि, अब्दुल सत्तार को उस वक्त वॅâबिनेट मंत्री पद मे शामील किये जाने का आश्वासन मिला था । आश्वासन पुरा ना होने से अब्दुल सत्तार ने अपने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया है यह अंदाजा लगाया जारहा है ।

0 Response to "आमदार अब्दुल सत्तार ने अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा..यह रही वजह"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe