
जब सत्ता थी तब क्या गोटिया खेल रहे थे क्या -पंकजा मुंडे के औरंगाबाद में हुए उपोषन पर खासदार इम्तियाज़ जलील का सवाल
मंगळवार, २८ जानेवारी, २०२०
Comment
जब सत्ता थी तब क्या गोटिया खेल रहे थे -पंकजा मुंडे के औरंगाबाद में हुए उपोषन पर खासदार इम्तियाज़ जलील का सवाल
27 जनवरी 2020 को विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने मराठवाड़ा के पानी की समस्या को लेकर 1 दिन का उपोषन किया । इस उपोषन में भजपा के बड़े-बड़े कार्यकर्ता मंत्री और माजी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहोचे थे । इन सब के बीच औरंगाबाद के खासदार इम्तियाज़ जलील (MP Imtiaz Jaleel ) ने पंकजा मुंडे के इस उपोषन पर सवाल उठाए है
क्या कहा खासदार इम्तियाज़ जलील ने :
खासदार इम्तियाज़ जलील का एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बीजेपी के इस उपोषन पर सवाल उठाए है और कहा कि जब आप सत्ता में थे तब क्या कर रहे थे । अब यह नौटंकी करना बंद कर दीजिए, जनता इतनी बेवकूफ नही है । जब सत्ता में थे तब आपने कुछ नही किया अब यह नौटंकी करने से कोई फायदा नही ।
27 जनवरी 2020 को विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने मराठवाड़ा के पानी की समस्या को लेकर 1 दिन का उपोषन किया । इस उपोषन में भजपा के बड़े-बड़े कार्यकर्ता मंत्री और माजी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहोचे थे । इन सब के बीच औरंगाबाद के खासदार इम्तियाज़ जलील (MP Imtiaz Jaleel ) ने पंकजा मुंडे के इस उपोषन पर सवाल उठाए है
क्या कहा खासदार इम्तियाज़ जलील ने :
खासदार इम्तियाज़ जलील का एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बीजेपी के इस उपोषन पर सवाल उठाए है और कहा कि जब आप सत्ता में थे तब क्या कर रहे थे । अब यह नौटंकी करना बंद कर दीजिए, जनता इतनी बेवकूफ नही है । जब सत्ता में थे तब आपने कुछ नही किया अब यह नौटंकी करने से कोई फायदा नही ।
0 Response to "जब सत्ता थी तब क्या गोटिया खेल रहे थे क्या -पंकजा मुंडे के औरंगाबाद में हुए उपोषन पर खासदार इम्तियाज़ जलील का सवाल "
टिप्पणी पोस्ट करा