
"आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी" क्या भाजपा में गए छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज को यह कबुल है - संजय राउत
रविवार, १२ जानेवारी, २०२०
Comment
भाजपा के कार्यालय से किताब जिसका नाम "आज के शिवाजी-नरेंद्र मोदी" है प्रकाशन किया गया है । इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे है . कई लोग इस बात से गुस्से का इज़हार कर रहे है । शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने इस बारे में भाजपा में गए छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे भोसले, श्रीमंत शिवेंद्र राजे, और कोहलपुर के संभाजी राजे को इस बात पर निशाना साधा है और पूछा कि, क्या यह बात छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज को कबुल है।
पूरा मामला क्या है :
"आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी " किताब को लिखने वाले है जय भगवान गोल , इस किताब का दिल्ली भाजपा कार्यालय पर आज प्रकाशन किया गया । इस मामले को लेकर नया हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है । वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से किए जाने की बात हो रही है।
भाजपा के बड़े नेताओं के नेतृत्व और मौजूदगी में इस किताब का प्रकाशन किया गया है ।
संजय राउत ने क्या कहा :
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसा कोई नही हो सकता, जैसे इस दुनिया मे सूरज और चांद एक है वैसे ही छत्रपति शिवाजी महाराज भी एक ही है.
संजय राउत ने इस बात पर भाजपा से सफाई मांगी है
सातारा गादीचे वारसदार श्रीमंत ऊदयन राजे श्रीमंत शिवेंद्रराजे कोल्हापूरचे छत्रपती संभाजी राजे यांना हे मान्य आहे का?
शिवरायांचया वंशजांनो बोला..
काहीतरी बोला..
0 Response to ""आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी" क्या भाजपा में गए छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज को यह कबुल है - संजय राउत "
टिप्पणी पोस्ट करा