
औरंगाबाद घाटी रुग्णालय में हो रही असुविधाओ पर पुछे गए सवाल, पालकमंत्री सुभाष देसाई ने दिया यह जवाब
सोमवार, २० जानेवारी, २०२०
Comment
![]() |
पालक मंत्री सुभाष देसाई, Photo Capture by आदिल खान प्रतिनिधी |
औरंगाबाद : महाविकास आघाडी सरकार के नए पालकमंत्री श्री सुभाष देसाई ने आज औरंगाबाद (२० जनवरी २०२० ) को पत्रकार परिषद का आयोजन किया था । जिसमे पत्रकारों को बुलाया गया । पालकमंत्री ने शिक्षण और आरोग्य जैसे विषयो पर पत्रकार परीषद मे चर्चा कि, उसके बाद पालकमंत्री एंव उद्योग मंत्री से घाटी रुग्णालय औरंगाबाद मे चल रही असुविधाओं के बारे मे भी सवाल पूछे गए जिसपर पालकमंत्री ने कहॉ कि, शासकीय वैद्यकीय रुग्णालय घाटी औरंगाबाद मे जो असुविधा है उस पर आए हुए जबानी और लिखीत आवेदनो पर वह विचार करके इस समस्या को समय देकर जल्द से जल्द दुर करने कि कोशीश करेंगे । पत्रकार परिषद मे औरंगाबाद के खासदार इम्तीयाज जलील, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, महानगर पालिका महापौर नंदकुमार घोडीले , जिल्हा कलेक्टर उदय चौधरी और दुसरे अधिकारी कि उपस्थीती थी ।
घाटी रुग्णालय मे मरीजो के परीजनो और मरीजो को होती है दिग्गत :
हाल ही मे औरंगाबाद के एक मिडीया टिम दबंग मिडीया ने इस बात को एक्सपोज किया था कि घाटी रुग्णालय मे डॉक्टरर्स द्वारा बाहर से मरीजो के रिश्तेदारो से दवाईया मंगवाई जाती है और आरोप था कि उस डॉक्टर्स कि दी हुई चिठ्ठी पर एचओडी या डॉक्टर्स कि सही और स्टॅम्प नही होता. इस विषय पर इससे पहले भी कई निवेदन दिए गए थे ।
0 Response to "औरंगाबाद घाटी रुग्णालय में हो रही असुविधाओ पर पुछे गए सवाल, पालकमंत्री सुभाष देसाई ने दिया यह जवाब"
टिप्पणी पोस्ट करा