-->
संभाजी भिड़े के सांगली बंद की पुकार पर, संजय राउत ने सिर्फ २ ट्वीट में दिया जवाब

संभाजी भिड़े के सांगली बंद की पुकार पर, संजय राउत ने सिर्फ २ ट्वीट में दिया जवाब




मिडिया में लगातार यह बात चर्चा में है, विवाद उस किताब से शुरू हुआ तो छत्रपती शिवाजी महाराज पर लिखी गयी थी जो जय  भगवान्  गोयल ने लिखी थी. अब मुद्दे पर बात करते है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक कार्यक्रम के दौरान उनसे सवाल पूछने पर उन्होंने कहा की जो शिव छत्रपति शिवाजी महाराज  वंशज होने का दावा करते है वह उसका सबूत दिखाए, इस बात पर विवाद शुरू हो गया इसके विरोध में संजय राउत को शिवसेना से निकालने की मांग शिवप्रतिष्ठान संभाजी भिड़े ने की थी. और इसी सिलसिले में उन्होंने सांगली बंद की पुकार लगाई थी. उसके बाद संजय राउत ने २ ट्वीट करके जवाब दिया, पहले ट्वीट संजय राउत ने किया जिसमे सिर्फ सत्यमेव जयते लिखा
 
उसके बाद संजय राउत ने लिखा की जिसका हिंदी अनुवाद है "कुछ राजनैतिक बेरोज़गारो को काम मिल गया उसका फायदा वह जरूर ले, लेकिन राज्य को अशांत करने वालो को जनता कभी माफ़ नहीं करेंगी " यह ट्वीट संजय राउत ने किया।     



काही राजकीय बेरोजगारांना कंत्राटी कामगार महणून राज्यात काम मिळाले आहे. त्याचा लाभ त्या मंडळींनी जरूर घ्यावा..पण राज्य अशांत कराल तर जनता माफ करणार नाही. जय हिंद! जय महाराष्ट्र
743 people are talking about this


  

0 Response to "संभाजी भिड़े के सांगली बंद की पुकार पर, संजय राउत ने सिर्फ २ ट्वीट में दिया जवाब "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe